● विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
● निर्वाचन की तैयारियों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी जानकारी
● चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने एवं मीडिया के जरिए मतदाता जागरूकता फैलाने की अपील
● आचार संहिता उल्लंघन मामले में की जा रही समुचित कार्रवाई
● निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शिता के साथ चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने की कही बात
समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 13 नवंबर 2024 को मतदान दिवस को लेकर की गई तैयारी एवं 15 अक्टूबर 2024 को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता के पश्चात गढ़वा जिले में अब तक किए गए कार्रवाई एवं 80- गढ़वा एवं 81- भवनाथपुर विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए निर्धारित संपूर्ण निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को किया जा रहा है।
एमसीसी के शत प्रतिशत अनुपालन हेतु फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम एवं वीडियो भिविंग टीम के माध्यम से असामाजिक तत्वों, अवैध शराब समेत अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उपरोक्त FST, SST, VST, VVT जिले के सभी प्रखंडों में 24*7 कार्यरत है। वहीं c-Vigil App के माध्यम से अब तक जो भी मामले प्रकाश में आए, उनका डिस्पोजल किया जा रहा है। स्थानीय एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा में बनाये गए डिस्पैच सेंटर से मतदान दलों को सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर रवाना होने संबंधी भी जानकारी साझा किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने आवश्यक जानकारी साझा करते हुए बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अन्तर्गत गढ़वा जिला के 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल 419614 मतदाता हैं, जिसमें 214962 पुरुष एवं 204652 महिला मतदाता हैं। 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 440321 मतदाता हैं, जिसमें 228076 पुरूष एवं 212245 महिला मतदाता है। 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में PWD मतदाताओं की कुल संख्या 9153 है, जिसमें 4816 पुरूष एवं 4337 महिला मतदाता हैं। 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में PWD मतदाताओं की कुल संख्या 8619 है, जिसमें 4678 पुरूष एवं 3941 महिला मतदाता हैं। 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 20759 मतदाता हैं, जिसमें 8649 पुरूष एवं 12110 महिला मतदाता हैं। 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 21049 मतदाता हैं, जिसमें 8985 पुरूष एवं 12064 महिला मतदाता हैं। 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2341 मतदाता हैं, जिसमें 955 पुरूष एवं 1386 महिला मतदाता हैं। सभी वृद्ध 85+ मतदाताओं को वोट देने के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है। 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2448 मतदाता हैं, जिसमें 1102 पुरुष एवं 1346 महिला मतदाता हैं। विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त गढ़वा जिलान्तर्गत 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में Women Managed PS-07, Youth Managed PS-02, PwD Managed PS-01 and Unique PS-02 स्थापित किया गया है। वहीं 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में Women Managed PS-03 and Unique PS-01 स्थापित किया गया है। विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अन्तर्गत आज दिनांक- 12.11.2024 को सभी मतदान दलों एवं सेक्टर पदाधिकारी/सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मतदान सामग्री एवं EVM तथा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सहित Dispatch कर दिया गया है। मतदान दलों के अपने चिन्हित स्थल पर पहुँचने तथा मतदान दिवस के दिन विभिन्न प्रतिवेदन संग्रहित करने हेतु जिला स्तर पर Control Room स्थापित करते हुए पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में भयमुक्त वातावरण में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु कटिबद्ध है। इस हेतु सारी प्रशासनिक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं। साथ ही गढ़वा जिले के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु निर्धारित मतदान दिवस 13.11.2024 बुधवार को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर अपना मतदान अवश्य करें और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा बताया गया कि गढ़वा जिला अंतर्गत चार विधानसभा क्षेत्र क्रमशः 80- गढ़वा, 81- भवनाथपुर, 76- डाल्टनगंज (पार्ट) एवं 77- विश्रामपुर (पार्ट) में विधानसभा चुनाव 2024 का महापर्व दिनांक- 13.11.2024 को निर्धारित है। चुनाव को निष्पक्ष, भयरहित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने की सारी तैयारियां की जा चुकी है। इसके लिए चुनाव पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण किये गए है। उन्होंने बताया कि 76- डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित है। वहाँ के सभी बूथों पर CAPF की कम्पनी लगाई गई है तथा 09 बूथ के लिए हेलीड्रोपिंग की व्यवस्था कराई गई है। 04 बूथ को Re-locate किया गया है। Re-locate किये गए सभी बूथ के मतदाताओं को बूथ तक गमनागमन के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। उस क्षेत्र में CAPF के द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन, पेट्रोलिंग के अलावे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता एवं निर्भिक होकर मतदान में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया है। वहाँ के सभी बूथों पर मतदानकर्मी एवं सुरक्षा बल चुनाव कार्य हेतु पहुँच चुके है। विधानसभा 80- गढ़वा, 81- भवनाथपुर, 77- विश्रामपुर (पार्ट) के सभी बूथों पर मतदानकर्मी को सुरक्षित पहुंचाने एवं मतदान कार्य संपन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी बूथों पर संवेदनशीलता के आधार पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि 368 बूथ Critical है, जिसमें CAPF बल को लगाया गया है। चुनाव कार्य को भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले भर में कूल 7000 सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसमें पैरा मिलिट्री फोर्सेस, होमगार्ड एवं पुलिस के जवान आदि शामिल हैं। पूरे जिला में 154 सेक्टर बनाए गए है, जिसमें सुरक्षा बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। अन्तर्राज्जीय बॉर्डर पर 07 चेकपोस्ट लगातार कार्यरत है। FST/SST की 08 टीम जिला अन्तर्गत कियाशील है। CAPF की 44 एवं जिला पुलिस की 42 QRT टीम भी बनाई गई है, जो चुनाव दिवस में लगातार सभी क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगा। एक Joint Control Room की स्थापना की गई है, जिसमें दण्डाधिकारी के साथ सभी प्रकार के बल के प्रतिनिधि को प्रतिनियुक्ति किया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा एक अलग से Control Room बनाकर प्रत्येक थाना के लिए एक-एक पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो डिस्पैच सेन्टर से EVM लेने से लेकर Strong Room तक EVM जमा करने, मतदान के पूरे दिन मतदानकर्मियों एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारी लेकर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने का कार्य करेंगे। शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 2049 व्यक्यिों के विरुद्ध 126 BNSS के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, जिसमें से 1353 व्यक्यिों के विरूद्ध Bond Down कराया गया है। 100 Vulnerable व्यक्ति को भी Bond Down कराया गया है। जिला के 645 लाईसेन्सी हथियार में से 620 जमा, 04 निरस्त एवं 21 को मुक्त किया गया है। MCC लागू होने के पश्चात 04 हथियार, 20 गोली एवं 03 किलोग्राम विस्फोटक भी बरामद कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने बताया कि MCC लागू होने के पश्चात 314 वारंट को निष्पादित एवं 96 वारंट को न्यायालय वापस कर दिया गया है। CCA के तहत 21 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। MCC लागु होने के पश्चात नकद 1947020 रूपया, शराब, मादक पदार्थ एवं अन्य सामाग्री, जिसका मूल्य- 3,91,20,364.1 रूपया (कुल- 41067384.1 रूपया) को ज़ब्त किया गया है। आदर्श आचार संहिता उलंघन से संबंधित मामले में कुल 29 कांड अभी तक दर्ज किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री पांडे ने भी आम नागरिकों से अपील किया है कि आपकी सुरक्षा के लिए हर क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आप भयमुक्त होकर मतदान के इस महापर्व में अधिकाधिक संख्या में मतदान केन्द्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। किसी भी तरह के अवांछित पोस्ट सोशल मिडिया पर साझा नहीं करें एवं किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर कन्ट्रोल रूम के मोबाईल नं०- 6201261084 पर सूचित करें।
उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन से जुड़े कई अन्य विषयों पर भी जानकारी साझा की गई एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पुछे गए सवालों के उत्तर दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक श्री पांडे द्वारा कहा गया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन गढ़वा में भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में शांति व निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त के अतिरिक्त उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मंझिआंव शैलेश कुमार, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थें।