- भवनाथपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
- 1000 किलो जावा महुआ जब्त, 90 लीटर महुआ शराब नष्ट
गढ़वा। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम ने भवनाथपुर थाना क्षेत्र के हुरका जंगल में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान लगभग 1000 किलोग्राम जावा महुआ जब्त किया गया। वहीं 90 लीटर तैयार अवैध महुआ शराब बरामद हुआ, जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। मामले में शामिल राजू यादव एवं सीता यादव नामक दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए।
यह कार्रवाई आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने हेतु की गई है। अभियान का नेतृत्व अधीक्षक उत्पाद निर्मल कुमार तथा अवर निरीक्षक उत्पाद निर्मल मरांडी ने किया।
उत्पाद अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”