दिनांक 26.12.2024 को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के निर्देशन में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेन्ट मैच का आयोजन फुटबॉल स्टेडियम, गढ़वा में किया गया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि शेखर जमुवार (भा०प्र०से०), उपायुक्त, गढ़वा एवं दीपक कुमार पाण्डेय (भा०पु०से०), पुलिस अधीक्षक, गढ़वा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और फुटबॉल को किक मारकर किया गया। उद्घाटन के दौरान सभी टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया और राष्ट्रगान के साथ खेल को अनुशासनपूर्वक खेलने की प्रतिबद्धता जताई गई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, गढ़वा ने सामुदायिक पुलिसिंग के संबंध में विस्तारपूर्वक बताते हुए गढ़वा के सभी थाना क्षेत्र के युवाओं से नक्सलवाद छोड़कर मुख्यधारा एवं खेल से जुड़ने की अपील की। साथ ही उन्होंने भविष्य में पुलिस के पद पर होने वाली नियुक्तियों में शारीरिक दक्षता हासिल करने के लिए खेल की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की भी अपील की। मुख्य अतिथि उपायुक्त, गढ़वा ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए गढ़वा पुलिस टीम को बधाई दी।
इस आयोजन में सभी थाना/ओ०पी० एवं पुलिस केन्द्र, गढ़वा समेत कुल 25 टीमों ने भाग लिया। यह टूर्नामेंट नॉकआउट के आधार पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन, गढ़वा द्वारा उपलब्ध कराए गए कुल 10 रेफरी एवं 04 ऑफिशियल्स द्वारा खेलाया जा रहा है। उद्घाटन मैच बरडीहा थाना बनाम रमकंडा थाना के बीच खेला गया, जिसमें रमकंडा थाना की टीम 2-1 से विजयी रही। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीव मंडल, पुलिस केन्द्र गढ़वा के परिचारी प्रवर संदीप कुमार, थाना प्रभारी बृज कुमार, परिवहन परिचारी सतपाल सिंह, उपस्कर परिचारी पंकज कुमार भारती तथा गढ़वा जिला के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस एसोसिएशन एवं पुलिस मेन्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।