आज दिनांक- 24.12.2024 को प्रखंड सभागार गढ़वा में सुशासन सप्ताह को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण के द्वारा प्रखंड कर्मियों को बताया गया की पूरे एक सप्ताह तक प्रखंड में सुशासन सप्ताह से संबंधित कार्यक्रम चल रहा है। अतः इस दौरान सभी पदाधिकारी व कर्मचारी आमजनों से प्राप्त शिकायतों व आवेदन का निष्पादन तत्परता से करना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में आज एक मामले से सम्बंधित प्रखंड को आवेदन प्राप्त हुई। सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत संग्रहेखुर्द के अबूआ आवास के लाभुक रणधीर कुमार भारती द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर अबूआ आवास निर्माण कार्य में बाधा डालने की शिकायत की गई। उन्होंने बताया कि उनके अपने ही परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा मारपीट किया जा रहा है तथा निर्माणाधीन अबूआ आवास को तोड़फोड़ किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उक्त मामले के निष्पादन हेतु इस आशय की सुचना सदर थाने को दी। तत्पश्चात् थाने द्वारा समस्या का निराकरण करने हेतु समुचित कार्रवाई करने की दिशा में कार्य प्रारम्भ किया गया।
उक्त बैठक में प्रधान सहायक राजीव दुबे, नाज़िर विवेक गौतम, बीपीओ मनरेगा सरिता कुमारी, रंजीत कुमार, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज शिखा कुमारी, प्रखंड समन्वयक आवास सुमित पाठक, सहायक अभियंता देवनाथ गौतम, कनीय अभियंता अरुण देव सिंह, दीपक सोनी, लेखा सहायक खुशबू कुमारी, पंचायत सचिव चन्द्रदेव तिवारी, विनोद गुप्ता, विकास चौबे, राजेश कुमार, रंजन दुबे परमानंद राम, सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थें।