- धुरकी-डंडई में बड़ी कार्रवाई, 400 किलो महुआ जब्त
- 65 लीटर अवैध शराब को मौके पर किया गया नष्ट
**************************************
गढ़वा। जिले के धुरकी और डंडई थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में करीब 400 किलो जावा महुआ जब्त किया गया। वहीं 65 लीटर तैयार अवैध महुआ शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
छापेमारी अभियान माछपानी कदवा और लवाही गांव में चलाया गया। टीम के पहुँचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। अभियुक्तों की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके कारण मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर की गई। अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार और अवर निरीक्षक निर्मल मरांडी ने किया।
उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने बताया कि दुर्गा पूजा पर्व के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह विशेष कार्रवाई की गई है।