- उपायुक्त ने किया जनता दरबार आयोजन, आमजनों की समस्याएं सुनते हुए दिए आवश्यक निर्देश
गढ़वा। आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त श्री यादव ने मौके पर ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति को अग्रसारित करते हुए त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कई मामलों में वहीं पर समाधान की दिशा में आवश्यक कदम भी उठाए गए।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी उद्देश्य से नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।
आज के जनता दरबार में बिशुनपुरा प्रखंड के पिपरी कला निवासी विनोद प्रजापति एवं जगदीश प्रजापति ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने ही गांव के कुछ लोगों द्वारा आम गैर मजरूआ भूमि का अतिक्रमण कर उस पर मकान बनाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पिपरी कला ग्राम के आम गैर मजरुआ भूमि, जिसका खाता नंबर 309, प्लॉट 1137 व रकबा करीब 10 डिसमिल है, का अतिक्रमण कर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अबुआ आवास योजना के तहत मकान निर्माण किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इस प्रकार का कृत्य पूर्व में भी दबंगों द्वारा किया गया था जिसे प्रशासन द्वारा ध्वस्त करके हटा दिया गया। पुन: दबंगों द्वारा उक्त आम गैर मजरुआ भूमि का अतिक्रमण कर उस पर भवन निर्माण किया जा रहा है, जो अनुचित है एवं आमजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया है। सदर प्रखंड के भरटिया निवासी ब्रिज किशोर तिवारी ने अपने भूमि का सीमांकन नहीं किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि ग्राम भरटिया अंतर्गत प्लॉट संख्या 95, 134 एवं 361 की उनकी रैयती भूमि है, जिसे अंचल कार्यालय से सीमांकन कराने हेतु निर्धारित राशि भी जमा कर दी गई है। परंतु अभी तक सीमांकन का कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने अंचल अधिकारी एवं अंचल अमीन पर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत कर सीमांकन कार्य में टाल मटोल करने का आरोप लगाया है। अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने उपरोक्त प्लॉट के भूमि का सीमांकन कराने का अनुरोध किया है। कांडी प्रखंड के चटनिया निवासी कालिंदा देवी ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान करने हेतु आवेदन समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि उनके पति स्वर्गीय सुरेश राजवार बरडीहा प्रखंड में अनुसेवक के पद पर कार्यरत थें, जिनकी मृत्यु दिनांक 15 जुलाई 2021 को हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उनकी नियुक्ति अपने स्वर्गीय पति के स्थान पर अनुकंपा आधारित नौकरी प्रदान करते हुए होनी थी, जो आज तक नहीं हो सकी है। अंबेडकर आवास का लाभ प्रदान करने के संबंध में विशुनपुरा प्रखंड के पिपरी कला निवासी सुनीता कुमारी ने आवेदन समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि वे एक गरीब एवं असहाय महिला हैं तथा परिवार में कोई भी सदस्य नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें रहने हेतु आवास नहीं है एवं किसी तरह अपना गुजारा करती हैं। उन्होंने उपायुक्त से अंबेडकर आवास का लाभ प्रदान करने का आग्रह किया है। एक अन्य मामले में सदर प्रखंड के ज्योति केसरी ने आवेदन समर्पित करते हुए स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई करने हेतु आवेदन समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि उनके पति की मृत्यु गंभीर बीमारी के कारण हो गया है, जिनके इलाज के दौरान संपूर्ण जमा पूंजी समाप्त हो चुकी है, जिसके चलते वे अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत उन्होंने CWC का फॉर्म भरा है। उन्होंने उपायुक्त से समर्पित किए गए आवेदन के विरुद्ध स्कीम को चालू कराने का अनुरोध किया है ताकि उनके बच्चों का पठन-पाठन कार्य सुचारू रूप से चल सके।