◆ उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं
◆ प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित
◆ आम जनता के समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी होता है जनता दरबार का आयोजन- उपायुक्त
उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
उक्त जनता दरबार में केतार प्रखंड के केतार निवासी पार्वती देवी, शंकर राम, कईल राम व उमेश राम आदि ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षरित आवेदन समर्पित करते हुए अपने निर्माणाधीन आवास के छत के ऊपर से प्रवाहित होने वाला 11000 वोल्ट के बिजली का तार हटाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि अबुआ आवास योजना के तहत उन्हें आवास का लाभ स्वीकृत हुआ है जिसके फलस्वरुप डोर लेवल तक आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। परंतु रुफ लेवल तक आवास निर्माण का कार्य नहीं हो सका है, जिसका मुख्य कारण 11000 वोल्ट का बिजली का तार है जो रुफ लेवल तक कार्य करने पर भारी दुर्घटना होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि 11000 वोल्ट के तार को हटाने से संबंधित विद्युत विभाग श्री बंशीधर नगर में आवेदन भी समर्पित किया है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अत: सभी आवेदकों ने अपने निर्माणाधीन आवास के ऊपर से 11000 वोल्ट का प्रवाहित होने वाला बिजली का तार हटवाने का अनुरोध किया है। केतार प्रखंड के ही लोहरगाड़ा निवासी रामकवल राम एवं पार्वती देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनकी उम्र वृद्धावस्था पेंशन के योग्य है। वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति हेतु उन्होंने प्रखंड कार्यालय केतार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आवेदन समर्पित किया है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अतः उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति हेतु उपायुक्त से अनुरोध किया है। कांडी प्रखंड के कसनप निवासी संध्या देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने भूमि को ऑनलाइन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने अंचल कांडी में कार्यरत राजस्व कर्मचारी पर भूमि को जानबूझकर ऑनलाइन नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अंचल अधिकारी द्वारा संबंधित दस्तावेज पर भूमि ऑनलाइन करने हेतु अनुमोदन कर दिया गया है, परंतु राजस्व कर्मचारी द्वारा अकारण ही इसे रोकने का कार्य किया जा रहा है। सदर प्रखंड के लखना निवासी सामियारा बीवी ने आवेदन समर्पित करते हुए मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पिछले चार किस्त मिलने के बाद मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की राशि नहीं मिल रही है। अत: उन्होंने उक्त योजना के तहत मिलने वाली शुरू कराने के संबंध में समुचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया कि आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं सभी प्रखंडों में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं एवं निदान पा सकते हैं।