◆ उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं
◆ प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी को किया गया निदेशित
उपायुक्त, गढ़वा दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान, विद्यालय में नामांकन, इलाज के लिए आर्थिक सहायता समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।


सर्वप्रथम चिनिया प्रखंड के कठौतिया निवासी रंजीत कुमार यादव ने अपनी पुत्री के इलाज हेतु आर्थिक सहायता करने की बात कही। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई वर्षो से उनकी पुत्री का डायलिसिस हो रहा है। वे अपनी पुत्री का इलाज आयुष्मान कार्ड के द्वारा करा रहे हैं परंतु उनकी स्थिति काफी दयनीय है जिसके कारण बाहर के बड़े शहरों में जाकर इलाज कराने में असमर्थ हैं। उपायुक्त ने उक्त मामले में सिविल सर्जन गढ़वा को निर्देशित किया कि यदि कोई प्रावधान है तो उनकी आर्थिक सहायता सुनिश्चित करें। नगर ऊंटारी प्रखंड के जतपुरा निवासी मानिकचंद ने आवेदन के माध्यम से शिकायत किया है कि एनएच 75 में उनके अधिग्रहित किए गए भूमि से अधिक भूमि पर अतिक्रमण कर सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। अत: उन्होंने उपायुक्त से उक्त मामले के जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। मेराल प्रखंड के अटौला निवासी राजकुमारी देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि उन्हें अबुआ आवास का लाभ मिला है जिनका प्लिंथ लेवल तक काम कर चुकीं हैं परंतु सारी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के बावजूद भी अबुआ आवास का दूसरा किस्त अभी तक उन्हें नहीं मिल सका है जिसके कारण आवास निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है। उपायुक्त ने इस मामले के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। धुरकी प्रखंड के उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रसाद यादव ने दबंगों द्वारा खेती करने के उद्देश्य से आम रास्ता का अतिक्रमण कर दीवार निर्माण कर देने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके ही गांव के कुछ दबंगों द्वारा खाता संख्या 167 प्लॉट 1303 भूमि में अतिक्रमण करते हुए दीवार खड़ा कर दिया गया है जिसके कारण उनके निकासी द्वार एवं आम रास्ता बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि विरोध करने पर दबंगों द्वारा जान माल की हानि पहुंच जा सकती है। अतः उन्होंने जबरन कब्जा किए गए आम रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया है। इस मामले में अंचल अधिकारी धुरकी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी-अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आज के जनता दरबार में आमजनों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित मामले प्राप्त हुए, प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना से संबंधित भी विभिन्न मामले प्राप्त हुए जिनमें योजना के तहत पंजीयन के बावजूद भी किस्त की राशि नहीं मिलने एवं कुछ लोगों का पूर्व के कुछ महीनो से मईयां सम्मान की राशि बंद हो जाने की शिकायत की गई। मौके पर ही सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को उपरोक्त मामलों का यथासंभव निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।अन्य समस्याओं से संबंधित भी मामले आए, जिसका निराकरण उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारी को ऑन द स्पॉट करने का निर्देश दिया गया।












