● बेरोजगार युवक यूवतियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका
● एक दिवसीय भर्ती कैंप का किया जाएगा आयोजन
● जिले के बेरोजगार युवक यूवतियों से भर्ती कैंप में भाग लेने की अपील
गढ़वा जिला के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए जिला नियोजनालय, गढ़वा सुनहरा अवसर ले कर आयी है। दिनांक- 16.10.2025 (दिन-गुरुवार) को जिला नियोजनालय, गढ़वा के कार्यालय परिसर में एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गढ़वा जिला के ही निजी क्षेत्र के नियोक्ता आयोजित भर्ती कैम्प में भाग ले रहे हैं। इसमें स्थानीय स्तर पर ही युवक/युवतियों को रोजगार मिलेगा। इस आयोजित भर्ती कैम्प में वनांचल एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट (बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी) गढ़वा/आई सेक्ट मेगा कौशल केन्द्र, मेराल तथा स्पन्दना स्फ्रूटी फाईनेन्स, गढ़वा, कुल तीन नियोजकों ने उक्त भर्ती कैंप में भाग लेने की सहमति प्रदान की है।
उक्त बातें जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी द्वारा बेरोजगार युवक यूवतियों के हित में साझा की गई है। साथ ही उन्होंने गढ़वा जिला के तमाम बेरोजगार युवक/युवतियों से अपील किया है कि दिनांक- 16.10.2025 को जिला नियोजन कार्यालय गढ़वा के परिसर में पूर्वाहन- 11.00 बजे से आयोजित इस भर्ती कैम्प में भाग लें एवं रोजगार का अवसर प्राप्त करें।