- जमीन विवाद के समाधान को लेकर समाहरणालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गढ़वा। आज समाहरणालय सभागार में ज़िले में भूमि विवादों से उत्पन्न स्थिति पर नियंत्रण एवं समाधान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव ने की। बैठक में विवादों के कारण, वर्तमान स्थिति और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के उपायों पर गहन मंथन किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी सीओ एवं थाना प्रभारियों को परस्पर समन्वय के साथ विवादों का शांतिपूर्ण, न्यायसंगत और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। न्यायालय स्तर के मामलों में पीड़ितों को सही जानकारी देते हुए उचित मार्गदर्शन देने पर भी बल दिया गया।
उन्होंने कहा कि जिले में जमीन संबंधित समस्या बहुत ही अधिक है। प्रायः जनसुनवाई के क्रम में जमीन संबंधित मामलों के आवेदन देखने को मिलते है। यह भी देखने को मिलता है कि लोग गलत दस्तावेज का उपयोग कर जमीन की खरीद बिक्री करते हैं। सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी जमीन संबंधित विवादों का निपटारा जल्द से जल्द करने का प्रयास करें, उसे रोककर ना रखें। उन्होंने ऐसे विवादों की समयबद्ध समीक्षा एवं समाधान हेतु राजस्व व पुलिस विभाग को समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार ने कहा कि थाना दिवस के माध्यम से भूमि विवादों का समाधान किया जाए। ऐसे मामलों में जहां बंटवारा हो, वहां वीडियोग्राफी अवश्य की जाए, ताकि भविष्य में कोई भ्रम की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने 144 के आदेश में स्पष्ट तिथि का उल्लेख करने और सभी भूमि अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
इस बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, तीनों अनुमंडलो के अनुमंडल पदाधिकारी, तीनों अनुमंडलो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित राजस्व विभाग के कर्मी मौजूद थे।