25वीं झारखंड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) के अवसर पर अकलवानी स्थित MGCPL कार्यालय में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन
गढ़वा। झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगाँठ (रजत जयंती) के उपलक्ष्य में अकलवानी स्थित MGCPL कार्यालय परिसर में आज एक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानव सेवा का पुनीत कार्य किया।
रक्तदान शिविर के दौरान उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जो न केवल किसी ज़रूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी कई सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं। उन्होंने समाज में प्रचलित भ्रांतियों को दूर करने और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वहीं रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कैनेडी, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, MGCPL के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था, जिसे प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक सार्थक बनाया।










