● नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन
● निकाय चुनाव हेतु विभिन्न बिंदुओं पर प्रस्तुत प्रतिवेदन की हुई समीक्षा, दिए गयें आवश्यक निदेश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, गढ़वा दिनेश यादव की अध्यक्षता में नगरपालिका आम निर्वाचन, 2026 की तैयारी के निमित किए गए कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, नगर पंचायत मंझिआंव शैलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर राज कमल समेत नगर मिशन प्रबंधक एवं नगर प्रबंधक गढ़वा समेत संबंधित एईआरओ एवं अन्य संबंधित उपस्थित थें।

नगरपालिका आम निर्वाचन, 2026, जिसमें गढ़वा जिला अंतर्गत नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत मंझिआँव एवं नगर पंचायत नगर ऊंटारी की तैयारी के निमित किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न महत्वपूर्ण एजेंडों यथा- मतदान केन्द्र की स्थापना, मतदाता सूची की तैयारी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के वार्ड पार्षद के स्थानों के आरक्षण एवं आवंटन के संबंध में, मतपेटिकाओं की उपलब्धता, मतदान कर्मियों की आवश्यकता उपलब्धता एवं प्रशिक्षण, सामान्य/संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हितिकरण, मतदान सम्पन्न कनाने हेतु वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, सम्पन्न कनाने हेतु वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों के लिए अलग-अलग वज्रगृह एवं मतगणना हेतु उपयुक्त भवन का आकलन एवं चयन आदि कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

उपायुक्त श्री यादव द्वारा उपरोक्त सभी बिंदुओं की गहनता से समीक्षा करते हुए नगर निकाय चुनाव से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही पूर्व से निर्धारित मतदान केन्द्रों का सत्त्यापन से सम्बन्धित प्रतिवेदन, नये मतदान केन्द्रों का निर्माण से सम्बन्धित प्रतिवेदन एवं मतदान केन्द्रों पर बुनियादि सुविधा (AMF) से सम्बन्धित प्रतिवेदन की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।










