- “सही पोषण – देश का मजबूत भविष्य”
- राष्ट्रीय पोषण माह का आगाज़ : हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ प्रस्थान
गढ़वा। आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेेश कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया। यह पोषण रथ राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के तहत 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले अभियान का प्रमुख भाग होगा और विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जागरूकता फैलाएगा।
- जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
रथ को रवाना करते समय उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, समाज कल्याण पदाधिकारी अल्पना सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने नागरिकों से पौष्टिक आहार अपनाने और बच्चों व महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
- अभियान का उद्देश्य
इस रथ का मुख्य उद्देश्य आमजन, विशेषकर बच्चों और महिलाओं, को पौष्टिक आहार के महत्व तथा संतुलित और सही खान-पान की आदतों के प्रति जागरूक करना है। पोषण रथ विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जनजागरूकता फैलाएगा और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देगा।
- स्वस्थ भारत की दिशा में पहल
राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य कुपोषण को दूर कर “स्वस्थ परिवार – सशक्त समाज – समृद्ध भारत” की परिकल्पना को साकार करना है। इस अवसर पर अधिकारियों ने भी लोगों से आह्वान किया कि वे पौष्टिक आहार को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और इस अभियान को सफल बनाने में सहभागिता निभाएँ।
राष्ट्रीय पोषण माह-2025 (17 सितम्बर – 16 अक्टूबर) के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएँ और गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।