🔸 सामाजिक सुरक्षा विभाग के NSAP अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण (Social Audit) Orintaion Program का आयोजन
🔸 सामाजिक अंकेक्षण हेतु हितधारकों का उन्मुखीकरण, पारदर्शिता, जवाबदेही और जनभागीदारी की ओर एक कदम- उपायुक्त
सामाजिक सुरक्षा विभाग के NSAP अंतर्गत गढ़वा जिला में संचालित विभन्न पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण (Social Audit) करने के उद्देश्य से उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव की अध्यक्षता में Orintaion Program का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया, जिसमें जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग गढ़वा पंकज कुमार गिरी द्वारा सभी का स्वागत करते हुए किया गया तथा उक्त ओरिएंटेशन प्रोग्राम के उद्देश्य के बारे में लोगों को बताया गया।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम में प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को बताया गया कि (NSAP) के सामाजिक अंकेक्षण हेतु हितधारकों का उन्मुखीकरण कर पारदर्शिता, जवाबदेही और जनभागीदारी की भूमिका निभानी है। इसका मुख्य उद्देश्य हितधारकों में जागरूकता पैदा करते हुए अनियमितताओं की पहचान कर समुदाय की भागेदारी सुनिश्चित करना एवं योग्य और अयोग्य लाभार्थियों की पहचान कर पारदर्शिता और जबाबदेही को बढ़ावा देना है। शिकायतों के निवारण हेतु उचित मंच प्रदान कर NSAP के लाभार्थियों द्वारा सामना किए जा रहे मुद्दों/समस्याओं का निराकरण करना है। इससे योजना के सम्बन्ध में न सिर्फ़ पारदर्शिता आयेगी, बल्कि योग्य एवं पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंच सकेगा। अपात्र लाभार्थियों की पहचान करते हुए नए योग्य लाभार्थियों को जोड़ा जायेगा। योजना के कार्यान्वयन में सुधार हेतू सुझाव प्राप्त होंगे तथा जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी।
बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर प्रारंभिक बैठक आहूत करते हुए लाभुको का NSAP Slip तैयार करना, लाभुको के बीच NSAP Slip के माध्यम से जानकारी पहुचाना, लापता या मृत लाभुको का घोषणा पत्र तैयार करना, योजनावार लाभार्थी के विवरण और व्यकिगत फाइल उपलब्ध कराना, सम्बंधित पंचायत का ग्रामवार BPL सूची उपलब्ध कराना, प्राप्त मुद्दों/समस्याओं का प्रतिवेदन तैयार करना एवं जनसुनवाई में मुद्दों/समस्याओं को रखना आवश्यक है। सामाजिक अंकेक्षण हेतु सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके तहत सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन की प्रक्रिया, इस कार्य हेतु सामाजिक सुरक्षा विभाग से अपेक्षित सहयोग, लाभुकों के सत्यापन के लिए सामान्य मानदंड, प्रखंडवार सामाजिक अंकेक्षण का लक्ष्य, NSAP योजनाओं के पायलट सामाजिक अंकेक्षण की जानकारी एवं इसमें अपनाई गई प्रक्रिया एवं अंकेक्षण के दौरान चिन्हित विभिन्न चुनौतियों के बारे में बताया गया।
उक्त मौके पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा समेत अन्य संबंधित कार्यालय कर्मी उपस्थित थें।