🔹धान अधिप्राप्ति योजना के ट्रेनिंग मॉड्युल का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
🔹उपायुक्त ने शिविर में आये लोगों को दी शुभकामनायें, सभी को प्रशिक्षण उपरांत अच्छे से कार्य करने की कही बात
झारखण्ड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, राँची द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2025-26 हेतु धान अधिप्राप्ति योजना के ट्रेनिंग मॉड्युल का मास्टर ट्रेनर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में स्थानीय नगर भवन गढ़वा में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया एवं उपायुक्त समेत सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।

खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति योजना के मास्टर ट्रेनर के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विवरण विशिष्ट प्रशिक्षण मॉड्यूल पर आधारित रहा, जिसमें धान की खरीद प्रक्रिया, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), किसानों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया और संबंधित दिशानिर्देश शामिल हैं। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित करना है ताकि वे धान खरीद के बारे में सभी आवश्यक जानकारी, विशेषकर ऑनलाइन पंजीकरण और भुगतान प्रक्रिया, को जमीनी स्तर पर किसानों तक प्रभावी ढंग से पहुंचा सकें।

उपायुक्त श्री यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा गया कि धान अधिप्राप्ति का समय आ चुका है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ अच्छे से जिम्मेदारी पूर्वक करने की अपील की। उन्होंने धान अधिप्राप्ति में विभिन्न प्रक्रियाओं का जिक्र करते हुए धान बुवाई से लेकर धान अधिप्राप्ति एवं भंडारण व वितरण अर्थात आरंभ से अंत तक की प्रक्रियाओं के बारे में बताते हुए लोगों को उनके कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में काफी लंबी चेन (कार्यों की श्रृंखला) लगी रहती है, जिसे यदि सतर्कता है वह सावधानी पूर्वक नहीं किया गया तो सारी चेन लड़खड़ा जाएगी एवं कृषको से लेकर जिला स्तर पर धान अधिप्राप्ति कार्य से संबंधित सभी स्टेक होल्डर प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि कृषकों को अपना धान बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। उन्होंने धान अधिप्राप्ति कार्य से संबंधित सभी स्टेक होल्डरों यथा- सहायक गोदाम प्रबंधक, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, लैम्पस/पैक्स इत्यादि में प्रतिनियुक्त सभी जन सेवक/कर्मी/कम्प्यूटर ऑपरेटर, लैम्पस/पैक्स के अध्यक्ष/सचिव तथा सभी सम्बद्ध राईस मिल के प्रोपराईटर अथवा प्राधिकृत व्यक्ति आदि को विभाग द्वारा तैयार Training Module के अनुसार वांछित प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए कार्यों को अच्छे से एवं पारदर्शिता के साथ जिम्मेदारी पूर्वक करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद करते हुए उनके समस्याओं को सुना एवं इसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों को आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में आए सभी स्टेकहोल्डरों ने अपने-अपने सुझाव व अनुभव भी साझा किया।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी -सह- जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम देवानंद राम द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में जिला अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति योजना हेतु प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य अतिथिगण का हार्दिक अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसम्बर 2025 से प्रारंभ होना संभावित है। धान अधिप्राप्ति के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आप सभी का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। इस हेतु विभाग द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से किसानों को धान विक्रय करने हेतु उनका निबंधन, अधिप्राप्ति केन्द्रों पर अध्यक्ष एवं क्रय पदाधिकारी (जनसेवक) की उपलब्धता सुनिश्चि करना एवं निबंधित किसानों को धान विक्रय करने में सुविधा महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा हमारे किसान भाईयों को धान विक्रय करने में सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एक नई APP लांच की गई है, जिसके माध्यम से उन्हें अपने धान को नजदीकी लैम्पस/पैक्स/व्यापार मंडल/FPO आदि से बिक्री करने हेतु अपना तिथि और समय खुद बुक कर सकते है।

विदित हो कि इस वर्ष सरकार द्वारा एक ही किस्त में बेचे गए धान के समतुल्य राशि का भुगतान किया जाएगा, जिसकी विस्तृत जानकारी मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी संबंधित स्टेकहोल्डर को दी गई।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, लैम्पस/पैक्स इत्यादि में प्रतिनियुक्त सभी जन सेवक/कर्मी/कम्प्यूटर ऑपरेटर, लैम्पस/पैक्स के अध्यक्ष/सचिव तथा सभी सम्बद्ध राईस मिल के प्रोपराईटर अथवा प्राधिकृत व्यक्ति आदि उपस्थित थें।










