🔹रंका मोड़, फेस स्किल सेंटर गढ़वा में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन
रंका मोड़ गढ़वा के फेस स्किल सेंटर में आज विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कौशल कार्यालय से विकास तिवारी तथा संस्था के ऑपरेशन हेड अमित पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्लेसमेंट हेड अनुष्का श्रेष्ठ और रमकंडा के सेंटर मैनेजर मनोज कुमार के नेतृत्व में हुआ।
इस ड्राइव में कुल 145 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से फेस स्किल सेंटर से 88, कल्पना स्किल सेंटर से 22, FITS स्किल सेंटर से 15 तथा UISS से 20 अभ्यर्थियों ने भागीदारी सुनिश्चित की।
चयन प्रक्रिया के पश्चात कुल 45 अभ्यर्थियों को ऑफ़र लेटर प्रदान किए गए। साथ ही फेस स्किल सेंटर के द्वारा 03 सिलाई मशीन एवं 06 मिनी टूल किट का वितरण कर अभ्यर्थियों को स्व-रोज़गार की दिशा में प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर डिविजनल प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में तीन प्रतिष्ठित नियोक्ताओं– Manpower Services, 20-50 Healthcare और SCM Garments ने भाग लिया और युवाओं को बेहतर करियर अवसर प्रदान किए।
इस प्रकार का आयोजन युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा सहयोग करता है।