🔹उपायुक्त की अध्यक्षता में पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा जनजाती ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना का समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
🔹योजना अंतर्गत बिंदुवार समीक्षा करते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव की अध्यक्षता में पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा जनजाती ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना की समीक्षात्मक बैठक संपन्न की गई, जिसमें इस योजना के सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए ससमय कार्य संपन्न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी बहुल क्षेत्रों में कार्य करने वाले मुख्य बिंदुओं यथा- मल्टी पर्पस सेंटर (MPCs) का निर्माण, जनमन आवास, PVTGs रूरल रोड्स कंस्ट्रक्शन, जल जीवन मिशन के तहत पेयजलापूर्ति, आंगनवाड़ी सेंटर्स का निर्माण, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, हॉस्टल कंस्ट्रक्शन, ऑन-ग्रिड इलेक्ट्रिफिकेशन, ऑफ़-ग्रिड इलेक्ट्रिफिकेशन, टेलीकॉम कनेक्टिविटी, वंधन विकाश केंद्र, एग्रीकल्चर तथा आदिकर्मयोगी अभियान पोर्टल एंट्री करना आदि की समीक्षा करते हुए सा समय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत वर्तमान वर्ष को शामिल करते हुए वर्ष 2028-29 तक के कुल 5 वर्षों में 17 मंत्रालयों के 25 से अधिक महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों/योजनाओं का क्रियान्वयन सैचुरेशन मोड में किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, मोबाइल कनेक्टिविटी, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन, आधार कार्ड निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत छात्रावास तथा क्लासरूम का निर्माण, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर्स का निर्माण वन अधिकार पट्टा से आच्छादित व्यक्तियों को कृषि पशुपालन मत्स्य पालन से जोड़ने सहित 25 से अधिक योजनाओं का सैचुरेशन मोड में विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्वित किया जाना है।
Dharti Aaba-Janjatiye Gram Ukarsh अभियान (DA-JGUA) एवं Pradhan Mantri Janjati Adivasi Nyaya Maha Abhiyan (PM-Janman) अन्तर्गत योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु उपायुक्त दिनेश यादव द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उक्त योजना के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई एवं कार्यान्वयन के निदेश दिए गयें। संबंधित विभागों के प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक निर्धारित ग्राम में धरती आबा अभियान के गाइडलाइन के अनुसार सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने का निदेश दिया गया।
उक्त समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सिविल सर्जन डॉक्टर जे एफ कैनेडी, विभिन्न अभियंत्रण विभागों के कार्यपालक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान, श्रम अधीक्षक संजय आनंद समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।