● जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त की अध्यक्षता में Preparation for pre revision activities को लेकर बैठक का आयोजन
● Pre revision activities के तहत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश
आगामी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व Pre revision activities संचालित की जानी है, जिसके निमित्त आयोग द्वारा निदेशित कार्यों को ससमय पूर्ण किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, गढ़वा दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित कर Pre revision activities के तहत् किये जाने वाले कार्यों जैसे कि Preparation for Rationalization and Identification of Polling Stations, Filling up of all posts एवं Training & Capacity Building के संबंध में गढ़वा जिला हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए संबंधितों को विभिन्न निदेश दिये गयें।

सर्वप्रथम Preparation for Rationalization and Identification of Polling Stations के तहत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि आयोग के निदेशानुसार मतदाताओं की सुगमता के दृष्टिगत 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों का नियमानुसार Rationalization किया जाय अथवा किसी अन्य निकटवर्ती मतदान केन्द्र में यदि मतदाताओं की संख्या कम हो तो उक्त मतदान केन्द्र में किसी एक-दो सेक्शन के मतदाताओं को स्थानांतरित किया जाय। उक्त की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 80 गढ़वा विधानसभा में कुल 65 मतदान केन्द्र, 81-भवनाथपुर विधानसभा में कुल 37 मतदान केन्द्र, 76-डाल्टनगंज (पार्ट) विधानसभा में कुल 09 मतदान केन्द्र एवं 77 बिश्रामपुर (पार्ट) विधानसभा में कुल 37 मतदान केन्द्र हैं, जहाँ 1200 से अधिक मतदाता विद्यमान हैं। सभी संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उक्त मतदान केन्द्रों से संबंधित नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। नये मतदान केन्द्रों के गठन हेतु नियमानुसार उस क्षेत्र का सर्वे करने तथा मतदान केन्द्र भवन पर आवश्यक न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ प्रत्येक मतदाता की पहुँच से मतदान केन्द्र की दूरी 02 किमी० से अधिक न रखने हेतु निदेशित किया गया। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों का Rationalization करने की स्थिति में Rationalize होने वाले मतदान केन्द्रों के बीच मतदाताओं की संख्या समान रखने के साथ मतदान केन्द्र को Same location पर स्थापित करने एवं उक्त मतदान केन्द्र के किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटे न और एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही मतदान केन्द्र पर एक ही सेक्शन में रखने संबंधी निदेश दिया गया।

Filling up of all posts के तहत आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के रिक्त पदों पर पदस्थापन करने के संबंध में समीक्षा के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गढ़वा जिलान्तर्गत 80-गढ़वा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 03 सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पदस्थापित है तथा कुल 455 मतदान केन्द्र हेतु बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक एवं बी०एल०ओ० की नियुक्ति की गयी है। 81-भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 03 सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पदस्थापित हैं तथा कुल 502 मतदान केन्द्रों हेतु बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक एवं बी०एल०ओ० की नियुक्ति की गयी है। वहीं 76-डाल्टनगंज (पार्ट) विधानसभा क्षेत्र में 01 सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पदस्थापित है तथा कुल 55 मतदान केन्द्रों हेतु बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक एवं बी०एल०ओ० की नियुक्ति की गयी है। 77-बिश्रामपुर (पार्ट) विधानसभा क्षेत्र में 01 सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पदस्थापित है तथा कुल 158 मतदान केन्द्रों हेतु बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक एवं बी०एल०ओ० की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक का वर्तमान में कोई भी पद रिक्त नहीं है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री यादव द्वारा निदेशित किया गया कि Pre revision activities के कार्य हेतु योग्य कर्मियों में से बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक एवं बी०एल०ओ० नियुक्त करें। साथ ही वर्तमान/नवनियुक्त बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ओ० पर्यवेक्षकों को ससमय प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जिला स्तर पर सेमिनार आयोजित करने का निदेश दिया गया।

Training & Capacity Building के संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग के स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कार्ययोजना प्राप्त होते ही जिले में प्रशिक्षण प्रदान करने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक एवं बी०एल०ओ० को प्रखण्ड स्तर पर एवं विधानसभा स्तर पर सुयोग्य प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षित करने के साथ उन्हें House to House Survey करने, BLO App का समुचित रूप से उपयोग करते हुए प्रपत्रों को भरने एवं अन्य कार्य के साथ विभिन्न अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर समुचित प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु निदेशित किया गया।

उक्त बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र -सह- अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, नगर उंटारी प्रभाकर मिर्धा समेत सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थें।










