- रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ
————————–
परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के आदेशानुसार पूरे झारखंड में दिनांक :- 03-11-2025 से 09-11-2025 तक चलने वाले साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत NH -33 एवं SH-06 पर वाहन चालकों को वाहन को सड़क पर निर्धारित गति सीमा पर ही चलाएँ | LL अभियार्थियो एवं वाहनों के चालकों को “तेज रफ्तार से अपने वाहन का परिचालन न करने,किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन कर वाहन परिचालन न करने” हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने एवं सभी यातायात नियमों का पालन करने ** को लेकर पंपलेट वितरण कर जागरूक किया गया। अनुरोध किया गया कि किसी भी परिस्थिति में वहां तेज गति से परिचालित ना करें।
रफ़्तार नहीं जीवन की जिम्मेदारी जगाओ”











