- “रन फॉर झारखंड” से होगा स्थापना दिवस कार्यक्रमों का शुभारंभ
- झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर जनसहभागिता से गूंजेगा गढ़वा
गढ़वा। झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष “झारखंड @25” थीम के अंतर्गत जिले भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 11 नवम्बर को “रन फॉर झारखंड” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से जिले में स्थापना दिवस समारोहों का शुभारंभ किया जाएगा।

यह दौड़ प्रातः 8 बजे बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क से प्रारंभ होकर नीलाम्बर-पीताम्बर नगर भवन (टाउन हॉल), गढ़वा तक आयोजित की जाएगी। जिले के उपायुक्त दिनेश यादव कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
- डीसी ने की आम जनों से व्यापक सहभागिता की अपील
उपायुक्त दिनेश यादव ने जिलेवासियों से “रन फॉर झारखंड” में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि झारखंड की 25वीं वर्षगांठ राज्यवासियों के लिए गर्व का अवसर है, जिसे सामूहिक सहभागिता से और भी विशेष बनाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षु खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, स्वयंसेवी संस्थाएँ, एनसीसी कैडेट्स तथा विभिन्न सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि “रन फॉर झारखंड” न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि यह हमारे राज्य की एकजुटता, ऊर्जा और गर्व का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इसमें शामिल होकर “झारखंड @25” के इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाएं।










