विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज नगर उंटारी प्रखंड के भोजपुर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री विष्णु दयाल राम, माननीय सांसद, पलामू लोक सभा क्षेत्र बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल में आगमन पर माननीय सांसद का जेएसएलपीएस की दीदीयों द्वारा पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। साथ हीं प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार समेत अन्य गणमान्य द्वारा सांकेतिक रूप से पौधा एवं पुष्प गुच्छ देकर माननीय सांसद का स्वागत किया गया। जिसके पश्चात विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का विधिवत पूजन कार्यक्रम किया गया। मौके पर माननीय सांसद द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों संग सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सांसद द्वारा उपस्थित गणमान्य नागरिकों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत के विकास में सभी की सहभागिता का संकल्प दिलाया। सभी उपस्थित गणमान्य द्वारा विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की प्रतिज्ञा ली। वहीं कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा स्वागत भाषण देते हुए भारत संकल्प यात्रा का आयोजन एवं माननीय सांसद की गरिमामयी उपस्थिति को गौरव का विषय बताया।
● कार्यक्रम में महिला समूह की दीदीयों ममता देवी, शांति देवी समेत अन्य द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बेटियों के बचाव पर गीत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। नशा मुक्ति पर नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। साथ हीं धरती कहे पुकार के, जहरीली हो रही मिट्टी पर नाटक प्रस्तुत कर जैविक खेती से होने वाले साग सब्जियों का सेवन करने। रसायन खाद का उपयोग न करने के विषय पर महत्वपूर्ण संदेश दिया गया एवं धरती को स्वच्छ रखने की अपील की गई। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लाभुक मधु देवी द्वारा NRLM के तहत मिले लाभ की जानकारी उपस्थित ग्रमीणों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि समूह से जुड़कर उन्होंने ऋण लेकर किराना दुकान एवं मुर्गी फार्म खोला। वर्तमान में 25 हज़ार रुपये प्रति माह कमाने की बात कही और कहा कि वह अब आर्थिक रूप से सशक्त है एवं सरकार को धन्यवाद देती है। एक लाभुक द्वारा उन्हें मिले प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास का लाभ की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि उनका मिट्टी का घर जीर्ण शीर्ण अवस्था में घर था जिसके पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता से अब उनका अपना पक्का मकान है, उन्हें मिले लाभ के लिए उन्होंने सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। लाभुक नागेंद्र पासवान ने बताया कि किसान मित्र से जुड़कर वह अच्छे से खेती कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उनके मिट्टी की जांच कर उन्हें अच्छे से प्रशिक्षण दिया गया जिसके पश्चात वह अच्छे से खेती कर पा रहे है। इसलिए वह केंद्र सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते है। लाभुक सुदेश्वर विष्वकर्मा ने उन्हें मिले पीएम किसान योजना के लाभ की जानकारी मेरी कहानी मेरी जुबानी दी। उन्होंने बताया कि पीएम किसान के माध्यम से पहले से अधिक खेती वह कर पा रहे है एवं बेहद कम ब्याज पर ऋण लेकर खेती से जुड़ा कार्य कर रहे है। उन्होंने सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया।
● कार्यक्रम में माननीय सांसद द्वारा संबोधित करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की दीदीयों द्वारा नशा मुक्ति पर प्रस्तुत किए गए नाटक की प्रशंसा की गई, साथ हीं बेटियों को लेकर प्रस्तुत गीत पर भी उन्होंने भावुक होकर कहा कि पूर्व में बेटियों के जन्म के पश्चात ही उन्हें मार दिया जाता था, ऐसे कई जानकारी मिलती थी, परंतु माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कई नीतियां लाई गई जिससे महिलाओं का सम्मान और भी बढ़ा है। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को राजनीति के क्षेत्र में लाने के लिए एक तिहाई आरक्षण की व्यवस्था की गई है, जो एक ऐतिहासिक कदम है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वर्ष 2047 यानि आजादी से 100 वर्ष पूर्ण होने तक देश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो एवं हम सभी की सहभागिता इसमें महत्वपूर्ण हो, इसलिए इस अभियान को प्रमुखता से चलाया जा रहा है। देश में ऐसे कई क्षेत्र है जिनमें हमें और भी विकास करने की आवश्यकता है। भारत संकल्प यात्रा के तहत चल रहे रथ में माननीय प्रधानमंत्री के संदेश के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी आम जनों को दी जा रही है। जिससे वह जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके। इस दौरान माननीय सांसद द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना का जिक्र करते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत आदिम जनजाति वाले क्षेत्र का संपूर्ण विकास करने की योजना है, इसके तहत आदिम जनजाति के टोलो को चिन्हित कर उनमें सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराते हुए उनके सर्वांगीण विकास कराया जाएगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत 18 वर्ग के लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जिनमें कुम्हार, सोनार, नाई, मोची, बढ़ही समेत अन्य शामिल है। इस योजना के तहत पंजीकृत होने के पश्चात 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इस दौरान उन्हें 500 रुपये प्रतिदिन दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात सभी को टूल किट दिया जाएगा साथ हीं वह 3 लाख रुपये तक ऋण का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तभी देश मजबूत होगा। इसमें आप सभी की भागीदारी अहम है। मौके पर सांसद द्वारा कई परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत स्थानीय लाभुक पूजा देवी, कुन्ती देवी को गैस चूल्हा दिया गया। 16 स्वयं सहायता समूह को 48 लाख रुपये का कैश क्रेडिट लिंकेज के रूप में सांकेतिक रूप से चेक सौंपा गया। लाभुक विरगुन यादव, लाईची देवी, अम्रावती कुंवर, भकडू महतो, जगदीश यादव, केशरी कुंवर, फुलबसिया देवी के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगे स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेटेशन आदि के स्टॉल का माननीय सांसद द्वारा निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से माननीय सांसद प्रतिनिधि, माननीय विधयाक प्रतिनिधि, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं काफी संख्या स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।