● मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी के निमित्त बैठक का आयोजन
● मतदाता सूची मैपिंग कार्य से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए मैपिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, गढ़वा दिनेश यादव की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारी के निमित्त समीक्षा हेतु बैठक आयोजित हुई, वर्ष 2003 में प्रकाशित मतदाता सूची का वर्तमान मतदाता सूची के साथ मैपिंग कार्य विधानसभा वार निर्वाचन क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस संदर्भ में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय द्वारा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के Phase-2 हेतु निर्गत निदेश के आलोक में मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब तक किए गए कार्यों के अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया। एसआईआर के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों से लोगों को अवगत कराते हुए इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभा स्तर से माँग किये गये विभिन्न प्रतिवेदनों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि विशेष गहण पुनरीक्षण हेतु मतदाताओं को ए,बी,सी,डी एवं ई कैटेगरी में बांटा गया है। इस दौरान मतदाता सूची के मैपिंग कार्य के अंतर्गत उपरोक्त कैटेगरी के अंतर्गत किए गए विभिन्न कार्यों यथा- Category-A, B, C, D & E के चिन्हित मतदाताओं की सूची, Absent, Shifted, Dead Electors की सूची समेत मतदान केन्द्रों के Rationalization, नवगठित मतदान केन्द्रों पर बी०एल०ओ० एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति, बी०एल०ओ० के साथ सम्बद्ध स्वयंसेवक (Volunteer) की सूची एवं ELC (Electoral Literecy Club) Social media handals से संबंधित प्रतिवेदन की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान 30% से कम इलेक्टर मैपिंग वाले विधानसभा क्षेत्र को कार्य शीघ्र पूरा करने हेतु ERO/AERO एवं संबंधितों को निर्देशित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बैठक की अगली तिथि तक एसआईआर के प्रत्येक कैटेगरी अंतर्गत कार्य में कम से कम 10% प्रगति आवश्यक है।

उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय समेत 80- गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र एवं 81- भवनाथपुर नगर ऊंटारी विधानसभा क्षेत्र के AERO आदि उपस्थित थें।










