लोकसभा आम चुनाव 2024 के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी रखने एवं पर्यवेक्षण कार्य के निमित भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के स्तर से सामान्य प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति 13-पलामू (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु की गयी है। इसी क्रम में आज समाहरणालय गढ़वा के सभागार में सामान्य प्रेक्षक, रेम्या मोहन मुददत्त (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में 80 गढ़वा एवं 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों का समीक्षा किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने सामान्य प्रेक्षक का गढ़वा जिला आगमन पर स्वागत किया।
प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से गढ़वा जिले के भौगोलिक क्षेत्रफल की संक्षेप जानकारी देते हुए लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर अब तक की गई तैयारी का पूर्ण जानकारी सामान्य प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया। इनमें मुख्य रूप से गढ़वा एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान केंद्र, मतदाताओं की संख्या, पुरुष एवं महिला मतदाता की संख्या, 18 वर्ष के नए मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं सर्विस मतदाता की जानकारी दी गई। इसके अलावे उपलब्ध EVM VVPAT की संख्या, CVIGIL के माध्यम से अब तक प्राप्त शिकायतें एवं इसका निष्पादन, मतदान कर्मियों की संख्या, सेक्टर ऑफिसर की संख्या, माइक्रो आब्जर्वर की संख्या, पोस्टल वॉलेट के माध्यम से मतदाताओं की संख्या, FST, VST, VVT टीम की संख्या की जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान केंद्रों पर एएमएफ फैसिलिटी सुनिश्चित करा ली गई है।
पोलिंग पार्टी को समस्या न हो
जिससे मतदाताओं एवं पोलिंग पार्टी को समस्या न हो। मतदान के दिन व्हीलचेयर की उपलब्धता, प्रशिक्षण कोषांग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी, वाहन कोषांग द्वारा वाहनों की उपलब्धता एवं मतदाता जागरूकता को लेकर जिले भर में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। बैठक में समीक्षा के दौरान सामान्य प्रेक्षक द्वारा मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर मेडिकल फैसिलिटी के तहत ओआरएस/ग्लूकोज समेत अन्य व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा गया, जिससे तेज गर्मी के बीच आने वाले मतदाताओं को समस्या न हो।
पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है, हम प्राथमिकता के आधार पर वैसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर रहे हैं, जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा है। उन क्षेत्रों में विशेष कर स्वीप कार्यक्रमों के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अबकी बार 80 पार के नारे के तहत हमारा प्रयास है कि हम जिले में 80% वोटर टर्नआउट सुनिश्चित कराएं।
तैयारियों व कार्रवाईयों के बारे में बताया गया
समीक्षात्मक बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त पुलिस विभाग स्तर से किए गए तैयारियों व कार्रवाईयों के बारे में बताया गया। अवैध राशियों व हथियार एवं मादक पदार्थों की धर पकड़, एन्टी नक्सल ऑपरेशन, एक्सक्यूशन ऑफ नन बैलेवल वारंट, परमानेंट वारंट, लाइसेंसी एवं गैर-लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने व ज़ब्त करने की कार्रवाई से अवगत कराया गया। साथ ही मूवमेंट प्लान आफ फोर्सेज़, एकोमोडेशन ऑफ़ CAPF, पुलिस स्टेसन एवं ओपी आदि के बारे में बताया गया। आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी गैर कानूनी गतिविधियों एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन जैसे मामलों पर नजर रखी जा रही है।
संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थें
इस बैठक में सामान्य प्रेक्षक रेम्या मोहन मुददत्त (भा०प्र०से०) के अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे, उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियश विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रूद्र प्रताप, सिविल सर्जन डॉ० अशोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी-सह-स्वीप नोडल प्रमेश कुशवाहा, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जन संपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार समेत विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थें।