गिरिडीह : अवैध आरा मिल संचालन की सूचना पर वन विभाग की टीम के कार्रवाई करते हुए आरा मिल को ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र स्थित खरखरी में की गई है। बताया गया कि डीएफओ प्रवेश अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि खरखरी में अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा है।
इसी सूचना पर डीएफओ ने रेंजर एस.के रवि के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके पर भेजा। जिसके बाद टीम ने खरखरी में दबिश देकर अवैध रूप से संचालित दो आरा मिलों को ध्वस्त कर मौके से लाखों मूल्य की लकड़ियों और मशीनों को जब्त कर लिया। फिलहाल टीम के द्वारा जब्त की गई लकड़ियों और मशीन को विभागीय कार्यालय लाया गया है। वहीं आरा मिल संचालक किशुन साव और नारायण साव के पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।










