गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के पीएमश्री झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने वार्डन अंशु कुमारी पर मारपीट का आरोप लगाया है। छात्राओं ने बताया कि होली खेलते समय वार्डन ने उन्हें डंडे और हाथ से पीटा, जिससे कई छात्राओं को चोटें आयीं। इस घटना की जानकारी मिलने पर सरिया की प्रमुख प्रीति कुमारी ने विद्यालय का दौरा किया और छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने बीडीओ और शिक्षा विभाग को मामले की सूचना दी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और वार्डन को फटकार लगाई।
कक्षा 9 की छात्राओं ने बताया कि 12वीं की छात्राओं ने रविवार को होली खेलते समय उन्हें भी शामिल होने को कहा था। हो-हल्ला सुनकर वार्डन वहां पहुंचीं और छात्राओं को अपने कमरे में भागने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान वार्डन ने कक्षा नौ की छात्राओं जीरवा कुमारी, रोशनी कुमारी, सुमन कुमारी, प्रियंका भारती और सुषमा कुमारी की पिटाई कर दी। इसमें जीरवा कुमारी को घुटने में चोट लगी और पैर में सूजन आ गयी, जबकि रोशनी कुमारी को दायें हाथ में गंभीर चोटें आयीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख प्रीति कुमारी ने बीडीओ व शिक्षा विभाग को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारियों ने विद्यालय में जाकर जांच की। बीडीओ ने बताया कि छात्राओं के साथ मारपीट की घटना से वे आहत हैं और वार्डन अंशु कुमारी को तत्काल पद से हटाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही वार्डन को कारण बताओ नोटिस जारी कर मारपीट की घटना से संबंधित बातें पूछी जाएंगी। वार्डन का कहना है कि छात्राएं अधिक हल्ला कर रही थीं और उन्होंने सिर्फ डांट-फटकार लगाई थी, लेकिन इस दौरान कुछ छात्राएं गिरकर चोटिल हो गईं। उन्होंने मारपीट के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।