गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर पेट्रोल पंप के पास दीनदहाड़े बाइक सवार एक युवक ने राजकुमार यादव नामक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोली कांड से बगोदर में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि गोली लगने के बाद ट्रक मालिक अचेत होकर नीचे गिर गया। उसके बाद गंभीर रूप से घायल राजकुमार को मीणा जेनरल अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाबत बताया जाता है कि बगोदरडीह निवासी राजकुमार यादव ने पेट्रोल पंप के पास अपने ट्रक को खड़ा किया था। सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे उसे फोन आया। फोन आते ही वह घर से बाहर निकला, तभी बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने राजकुमार की कनपटी पर पिस्टल सटाया और गोली चला दी। इस दौरान अपराधी ने राजकुमार को तीन गोली मारी। गंभीर हालत में उसे मीणा जनरल अस्पताल डुमरी ले जाया गया हैं। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।










