शाजापुर : मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने शादी से इनकार करने पर प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारने के बाद ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। प्रेमिका की हालत गंभीर है, जबकि उसके पिता की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देवास में पुलिस उपाधीक्षक के सरकारी वाहन का सुभाष खराड़ी वर्तमान में चालक है। पूर्व में वह बेरछा थाने में पदस्थ था, जहां उसकी शिवानी नाम की युवती से दोस्ती हुई जो प्रेम प्रसंग में बदल गई।
धर्म आ गया शादी में रोड़ा
सुभाष ने शिवानी से शादी करनी चाही मगर दोनों के बीच में धर्म आड़े आ गया। उसके बाद शिवानी ने सुभाष से दूरी बना ली और दोनों में विवाद भी बढ़ा। पुलिस के अनुसार रविवार-सोमवार की दरमियानी रात सुभाष शाजापुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित बेरछा गांव पहुंचा और सीढ़ियों से चढ़ते हुए शिवानी के घर में प्रवेश कर गया। वहां सुभाष का शिवानी और उसके पिता से विवाद हुआ, तभी उसने गोली चला दी जिससे शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके पिता की मौत हो गई। उसके बाद सुभाष ने रेल से कटकर खुदकुशी कर ली। सुभाष ने दोनों को गोली मारने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, प्यार में धोखा इसलिए ठोका, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वह कभी नहीं भूल पाएगी।
वायरल हो रहा सोशल मीडिया पोस्ट
गोली चलाने के बाद सुभाष वहां से भाग गया। थोड़ी देर बाद उसने सोशल मीडिया पर युवती के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड की। इसमें उसने लिखा- प्यार में धोखा, इसलिए ठोका। उस को तो ऐसा दर्द दिया है जो जिंदगी भर याद रखेगी। उसकी यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है।
मामले में आरोपी प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। इसी बीच सोमवार सुबह पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास एक शव पड़े होने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव आरोपी कॉन्स्टेबल का निकला।
बेरछा में ही रहता था प्रेमी
सुभाष पिछले दो साल से देवास में डीएसपी किरण शर्मा का ड्राइवर था। मूल रूप से धार निवासी आरक्षक के पिता भी पुलिस विभाग में थे और वह कई वर्ष तक बेरछा थाने में पदस्थ रहे। कोरोना काल में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। कॉन्स्टेबल भी पहले बेरछा में ही रहता था। तभी से उसकी युवती से पहचान थी। दोनों के बीच कई साल से प्रेम प्रसंग भी था।