रांची : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर राजभवन में पौधरोपण किया। राजभवन में राज्यपाल ने कई फलदार पौधे लगाए। इस दौरान कई स्कूली बच्चे व कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं राजभवन में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर राज्यपाल ने अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक तरफ जहां पूरे देश में बढ़ती प्रदूषण से लोग परेशान हैं। वहीं वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और भूमि प्रदूषण से पूरे देश ग्रसित है। वायु प्रदूषण से बचने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण होना अति आवश्यक है। एक तरफ विकास के नाम पर वृक्ष की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जो सीधे तौर से जलवायु परिवर्तन का दावत देने वाली बात हो रही है।
राज्यपाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से कहीं न कहीं पृथ्वी पर निवास करने वाले जीव जंतु व मानव जीवन पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इसको देखते हुए 5 जून को पर्यावरण दिवस के रूप में लोग मनाते हैं। इस दिन अधिक से अधिक वृक्षारोपण भी किया जाता है। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में वृक्षारोपण किया। मौके पर राजभवन के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।