वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कल दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी. बिहार के वित्त व वाणिज्य कर मंत्री विजय चौधरी बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए हैं. केंद्र से बिहार 10 हजार करोड़ का मुआवजा अगले 3 वर्षों तक जारी रखने की मांग करेगा. जीएसटी कांउसिल की 49वीं बैठक में मिलेट्स से जुड़े 70 फीसदी स्वास्थ्य प्रोडक्ट्स पर जीएसटी दरों को घटा सकता है. अभी मिलेट्स से जुड़े प्रोडकट्स पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है. 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है. इसलिए फिटमेंट कमिटी ने 70 फीसदी के करीब मिलेट्स प्रोडक्ट्स जो खुले में बेचा जा रहा है और जिसपर अभी 18 फीसदी जीएसटी रेट है उसे शून्य किए जाने की सिफारिश की है. इसके अलावा जीएसटी काउंसिल पान मसाला और तंबाकू पर टैक्स की चोरी रोकने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की रिपोर्ट को मंजूरी दे सकता है. ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता वाली कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर भी जीएसटी दरों को लेकर बैठक में चर्चा की जा सकती है.