गुमला : जिला पुलिस ने डुमरीघाटी जंगल से पीएलएफआई के तीन उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एके-47 का 3 गोली, .315 बोर का तीन लोडेड देशी रायफल और .315 बोर का 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
गिरफ्तार उग्रवादी में अनिल उरांव उर्फ कुठू, मंजित प्रधान उर्फ गुड्डू और गुड्डू सिंह का नाम शामिल है। तीनों आरोपी गुमला जिले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक बीते शुक्रवार को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के उग्रवादी हथियार के साथ रायडीह थाना क्षेत्र स्थित बाघलता और डुमरीघाटी के बीच बरटोली जाने वाली रास्ते के पास जंगल मे छूपकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।
सूचना पर गुमला एसपी ने एक टीम को छापेमारी के लिये भेजा। छापेमारी टीम बाघलता पहुंचकर पैदल डुमरीघाटी जंगल की तरफ बढ़ने के दौरान बातचीत की आवाज सुनाई दी। पुलिस की टीम दोनों तरफ से घेरने लगे। पुलिस को देख तीनों उग्रवादी भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तीनों की तलाशी लेने पर .315 बोर का दो लोडेड देशी रायफल, 13 गोली बरामद किया। वहीं इनलोगों की निशानदेही पर .315 बोर का एक लोडेड देशी रायफल मंजित प्रधान के घर से जब्त किया। अनिल उरांव पर गुमला के रायडीह में दो घाघरा में एक और रांची के कोतवाली थाना में एक मामला दर्ज है।










