हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर शहर में राज डेयरी प्लांट में अमोनिया गैस लीक हो गया। अमोनिया गैस के लीक होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। यह घटना देर रात की बतायी जा रही है। वहीं अमोनिया गैस के लीक होने से शहरवासियों में हड़कंप मच गया है। यह हादसा हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में हुआ है।
फैक्ट्री में काम कर रहे 100 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। राज मिल्क की फैक्ट्री में गैस रिसाव के दौरान जिसकी मौत हुई है उसका नाम दीनानाथ सिंह बताया जा रहा है। वो पटना के मनेर क्षेत्र का निवासी है। वहीं जिला प्रशासन ने बताया है कि राज फ्रेश डेयरी प्रोडक्ट आइसक्रीम बनाने वाली फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव के कारण मौत हुई है।
अमोनिया गैस के रिसाव पर पाया गया काबू
इस गैस के लीक के बाद लोगों में भय का माहौल है। हालांकि, जिला पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां पहुंचकर लोगों को आशंकित न होने की अपील की है। वहीं प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए पटना से क्विक रेस्पॉन्स टीम को बुलाया गया स्थिति को नियंत्रित किया गया।
प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पानी का छिड़काव
प्रशासन का दावा है कि अमोनिया गैस के रिसाव पर नियंत्रित कर लिया गया है। हाजीपुर की फायर ब्रिगेड की टीम गैस रिसाव के प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पानी का छिड़काव कर रही है, ताकि इसका सामान्य लोगों पर कोई असर न हो। वहीं जांच के लिए प्रशासन ने एक टीम गठित किया है।









