रांची. हत्या के मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है। घटना रातू की बताया जा रही है। यहां एक महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस से बचने के लिए वट-सावित्री पूजा की खरीदारी करने चली गई। इस बात का खुलासा खुद महिला ने पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान किया है।
पुलिस ने बुधवार को जमीन कारोबारी अनिरुद्ध साही उर्फ राजकुमार की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी सोनी देवी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जिस दाउली से हत्या की गयी, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है। सोनी ने पुलिस को बयान दिया है कि शादी के बाद से ही वह उसे प्रताड़ित करने लगा था। आए दिन मारपीट करता था।
बीते 16 मई की रात को भी विवाद हुआ था। राजकुमार ने सोनी के साथ मारपीट की थी, जिस वजह से गुस्से में आकर सोनी ने दाउली से राजकुमार पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि सोनी को कल न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। एफएसएल की टीम ने दाउल से फिंगर प्रिंट का नमूना लिया है।









