हजारीबाग : हजारीबाग प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने जिले के झुरझुरी पंचायत के मुखिया को 4 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है। डोभा निर्माण कार्य की राशि की निकासी के लिए आरोपी मुखिया सुमन कुमार पैसा मांग रहा था। हजारीबाग एसीबी की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बरकट्ठा प्रखंड स्थित झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को चार हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार ने एसीबी से लिखित शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार मनरेगा योजना के तहत गंगटीयाही गांव में इनकी जमीन में डोभा निर्माण कराने का कार्य आवंटित किया गया है। डोभा का निर्माण पूर्ण रूप से इनके द्वारा कराया जा चुका है। जिसमें से इन्हें 1,60,080 रुपए का भुगतान मिल चुका है। बांकी बचे रकम की निकासी के लिए मास्टर रोल पर हस्ताक्षर करना था। इसके लिए मुखिया सुमन कुमार ने चार हजार रुपए घूस की मांग की।
एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा
पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत एसीबी से की। शिकायत के बाद एसीबी की टीम पूरे मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई। इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुखिया को 4 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।










