Desk. ‘द केरला स्टोरी’ बैन मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान शीर्ष कोर्ट ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया। साथ ही दोनों सरकारों से जवाब मांगा कि जब पूरे देश में द केरल स्टोरी फिल्म चल रही है, तो आपके यहां क्या दिक्कत है। बता दें कि रिलीज के बाद ही इस फिल्म को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बैन कर दिया गया था।
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने मामले की अगली सुनवाई बुधवार को तय की है। फिल्म की प्रोडक्शन टीम की तरफ से पैरवी कर रहे सीनियर लॉयर हरीश साल्वे ने जिरह करते हुए कहा- ‘बंगाल में फिल्म को बिना किसी प्रॉब्लम के बैन कर दिया गया। वहां फिल्म अपनी रिलीज के बाद तीन दिनों तक शांतिपूर्वक चली थी। यही हाल तमिलनाडु में भी रहा, वहां भी फिल्म पर आंशिक बैन लगा दिया गया है।
बैन के खिलाफ फिल्म के मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा- पश्चिम बंगाल देश से अलग नहीं है। जब देश के अन्य राज्यों में फिल्म शांतिपूर्वक चल रही है तो बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म पर बैन क्यों लगाया गया है। ये दर्शकों के ऊपर छोड़ देना चाहिए कि वो फिल्म देखना चाहते हैं या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोनों राज्यों की भौगोलिक स्थिति अन्य राज्यों के समान ही है फिर वहां फिल्म को क्यों नहीं चलने दिया जा रहा है। ये मामला कला की स्वतंत्रता के बारे में है।
गौरतलब है कि ‘द केरला स्टोरी’ की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही। इस मूवी ने गुरुवार को 12.50 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है। ये लगातार डबल डिजिट में कमाई कर रही है। पिछले सात दिनों में ‘द केरला स्टोरी’ ने 81.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।









