Desk. बड़ी खबर पंजाब से सामने आ रहा है। यहां अमृतसर में हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर बड़ा विस्फोट हुआ। इससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई श्रद्धालु घायल हो गये। वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि घटना रात 12 बजे के करीब हुई। हेरिटेज स्ट्रीट के पास एक मिठाई की दुकान में चिमनी के फट जाने से धमाका हुआ। जिस समय यह हादसा हुआ, हेरिटेज स्ट्रीट पर लोग टहल रहे थे। जोरदार धमाके को सुनकर श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल बन गया।
वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना आतंकी नहीं है, यह साफ है। लेकिन अभी कारण के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। फोरेंसिक विभाग की टीमें आज करेंगी जांच सैंपल लिए जाएंगे। उसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद स्पष्ट किया कि दुकान की चिमनी फटने के कारण ऐसा हुआ है।