रांची. बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बच्ची के मौसा को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुढमू थाना में दिये लिखित आवेदन में उल्लेख किया गया कि दिनांक-23.05.23 को वादी अपनी पत्नी एवं दोनों बच्चों के साथ अपने शाला के शादी में शामिल होने हेतु ग्राम मुइयाटोली काटगिरी गये हुए थे। उस शादी में इनके साडू भी अपनी पत्नी संग आये हुए थे। वादी शादी कार्यक्रम में व्यस्त थे। उसी क्रम में शाम करीब 6-7 बजे वादी की पत्नी आयी और बोली की इनकी सात वर्षीय बच्ची घर में कहीं दिखाई नहीं दे रही है। उसके बाद वादी एवं शादी में आये अन्य रिस्तेदार इनकी पुत्री की खोजबीन करने लगे।
उसी क्रम में बगल का रहने चावा एवं चार-पांच अन्य लोग वादी की पुत्री का गमछा से लपेटे हुए लेकर आये तथा बोले कि वादी की पुत्री जंगल में नग्न अवस्था में खुन से लथपथ रोती हुई बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी। वह बेहोश थी वादी द्वारा अपनी पुत्री को इलाज हेतु सदर अस्पताल रांची में भर्ती कराया गया। होश आने के बाद बच्ची द्वारा बताया गया कि मिठाई खरीदने के बहाने से मौसा ने उसे जंगल में से लाकर गलत काम किया, जब में चिल्लाने लगी तो मौसा मुझे जंगल में छोड़कर भाग गये
उक्त घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में पुलिस एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्यति कारवाई करते हुए घटना शामिल अभियुक्त को गिरतार किया तथा उसके निशानदेही के आधार पर घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहना हुआ वस्त्र सामद किया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल से घटना के समय पीड़िता द्वारा पहना हुआ वस्त्र को भी बरामद किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की पना रही है।









