रांची. झारखंड के DGP की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में बैठक आयोजित हुई। इसमें ADG, IG, DIG और सभी जिलों के SP मौजूद रहें। इस बैठक में विधि व्यवस्था के साथ-साथ नक्सल, साइबर और पेंडिंग केसेज जैसे महत्पूर्ण एजेंडे पर चर्चा हुई।
डीजीपी के द्वारा बुलाई गई इस बैठक में ADG, IG, DIG और सभी जिलों के एसपी शामिल रहें। इस बैठक के एजेंडे में राज्य के थानों में लंबित मामले भी महत्पूर्ण रहे। इस मीटिंग में पिछले 2 साल के दर्ज मामलों के आंकड़े प्रतिवेदित और निष्पादित केस की सूची संगठित अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर चर्चा की गयी। इसके अलावा विभिन्न थानों में लंबित केस की लिस्ट और डिटेल्स पर चर्चा हुई।
राज्य पुलिस मुख्यालय में शनिवार को सभी जिलों के एसपी व रेल एसपी के कामकाज की बारी बारी से समीक्षा की गई बैठक में सभी जिलों में सक्रिय संगठित आपराधिक गैंग और उसके सदस्यों की गतिविधि पर भी बैठक में चर्चा की गई। हत्या लूट डकैती अपहरण हो रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए योजनाए बनी हैं। इस पर पर कितना अमल किया गया, उसका भी रिपोर्ट डीजीपी के सामने रखा गया।