Ranchi : किसी पर भरोसा करने की क्या कीमत चुकानी पड़ सकती है, इसका अंदाजा शायद ही वैशाली जिले में रहने वाली विवाहिता को होगी. अगर होती तो वो यूं व्यापार करने की लालसा लेकर एक हैवान के चंगुल में ना फसती. 25 वर्षीय विवाहिता के साथ तीन दिनों तक एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. वैशाली जिले की एक विवाहिता के साथ गांव के ही एक युवक रामसूरत सिंह ने मजबूरी का फायदा उठाकर जबरन तीन दिनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामले में पीड़िता ने रजरप्पा थाने में रामसूरत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में महिला ने दर्द बयां करते हुए बताया की उसकी शादी आठ साल पहले हुई थी. उसके पति चालक का काम करते हैं. घर की स्थिति खराब थी तो महिला ने सोचा कुछ बिजनस करके घर की स्थिति सुधारी जाय. इसी सिलसिले में महिला ने घर के बगल के ही रामसूरत सिंह जो मशीन बनाने का काम करता है उससे संपर्क किया. आरोपी ने कहा कि कुरकुरे बनाने की मशीन रांची से मंगवा कर दे सकते हैं.
पीड़िता ने कहा कि उस समय उसके पास दो लाख 70 हजार रुपये थे, जो कि कुछ रुपये स्वयं सहायता समूह से लोन पर लिया था। पिछले 14 फरवरी को रामसूरत सिंह मुझे समस्तीपुर से रांची जाने वाली बस पर बैठाकर ले गया. उस समय वह सिर्फ 55 हजार लेकर गई थी.
नापाक इरादा और खौफनाक साजिश
पीड़िता बताती है कि आरोपी ने नापाक इरादे से उसे रांची के एक होटल में रखा और बताया की काम होने में 2 से 3 दिन का समय लगेगा. जहां उसके साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी ने महिला को धमकी दी की अगर घटना की जानकारी किसी को हुई तो वो उसे जान से मार देगा. इसके बाद भी आरोपी का मन नहीं भरा तो महिला को लेकर 17 फरवरी को दिन के 11 बजे आटो में बैठाकर रांची से निकल गया और ओरमांझी से बोकारो की ओर ले गया. रात को करीब नौ बजे आरोपी महिला को जंगल की तरफ ले गया और पहले तो उसके जेवर छीने. इसके बाद हाथ पैर बांधकर जान से मारने की मंशा से महिला को पहाड़ से धकेल दिया. लेकिन किस्मत से महिला एक गड्ढे में जा गिरी. और वहां से उठकर पास के गांव में चली गई. इसके बाद गांव वालों की मदद से महिला पुलिस के पास पहुंची. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अभियान में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : 38 महीने और 25709 ऑपरेशन, झारखंड में लाल आतंक का THE END ?