शादी होने या किसी रिश्ते में आने के बाद हर तारिख आपके लिए बहुत महत्वपुर्ण हो जाती है. आपके लिए जन्मदिन से लेकर शादी की सालगिरह जैसी तमाम तारीखें याद रखना बेहद जरूरी ही नहीं बेहद जरूरी हो जाता है. क्योंकि आप तारिखों के मामले में अगर कच्चे हैं तो आपकी पिटाई हो सकती है. जी हां सही समझा आपने, ऐसी ही एक घटना मुंबई के घाटकोपर ले आई है. मामले को जानने के बाद बहुत से पतियों में डर की भावना पैदा हो सकती है ! दरअसल, यहां रहने वाली एक 27 वर्षीय महिला ने पति के शादी की सालगिरह भूल जाने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामला इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
घटना 18 फरवरी की बताई जा रही है, जिसमें घाटकोपर पुलिस ने चार आरोपियों को नामजद किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब महिला का पति शादी की सालगिरह के बारे में भूल गया तो नाराज पत्नी ने अपने माता-पिता और भाई को ससुराल बुलाया. इसके बाद जो हुआ उसे जान आप भी तारिख भुलने से पहले बार सोचेंगे.
पत्नी ने पति-सास के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसमें उसका साथ उसके घरवालों ने भी दिया. वहीं घाटकोपर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संजय दहाके ने कहा कि चारों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया है और मामले की जांच करने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.