नई दिल्ली : पिछले साल RBI ने अपने रेपो रेट में 25 फीसदी का इजाफा किया था। जिसके बाद बैंकों के द्वारा ब्याज दर में भी इजाफा कर दिया गया था रेपो रेट में बढ़ोतरी करने होने के बाद लोन काफी मंहगा हो गया है। जिससे कि EMI का पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गया है।
अगर आप लोन के बोझ को कम करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको इस लेख के जरिए उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने लोन के भार को कम कर सकते हैं। बता दें यदि आपके पास एक से ज्यादा लोन हैं तो लोन के भार को कम करने का सबसे आसान तरीका है कि आप ज्यादा ब्याज दर वाले लोन का पहले पेमेंट कर सकते हैं। इसका लाभ ये है कि आप एक ब्याज ज्यादा नहीं होगा।
अधिक ब्याज दर वाले लोन का पहले भुगतान करें
अगर आपके पास एक से अधिक लोन हैं तो लोन के बोझ को कम करने का सबसे आसान तरीका है कि आप अधिक ब्याज दर वाले लोन का पहले भुगतान करें। इसका फायदा यह है कि आप पर ब्याज अधिक नहीं लगेगी।
इनकम के साथ बढ़ाएं अपनी EMI
अगर आपने 20 साल के लिए होम लोन लिया है तो फिर इस समय आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी। ऐसे में जैसे-जैसे आपकी इनकम बढ़ती जाती है ठीक उसी तरह से ही आपको EMI को भी बढ़ाने रहना चाहिए। इससे लोन को जल्दी चुकाने में सहायता मिलेगी।
बोनस का इस्तेमाल लोन का भुगतान में करें इस्तेमाल
बड़ी कंपनियों की तरफ से अपने कर्मचारयों को हर साल दिवाली या फिर नए फाइनेंशियल ईयर में बोनस दिया जाता है। इस बोनस का इस्तेमाल लोन का भुगतान करने के लिए आप कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के भुगतान को EMI बदलें
अगर आप क्रेडिट कार्ड के पेमेंट के जंजाल में फंस गए हैं तो आपको अपने क्रेडिट कार्ड के बाकाए को EMI में बदलवा लेना चाहिए। इसका लाभ ये है कि आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड के बाकी का पेमेंट कर पाएंगे।
निवेश से करें लोन का भुगतान
अगर आप पर काफी ज्यादा कर्ज है और आपकी इनकम का एक बड़ा भाग EMI के रुप में चला जाता है तो आपके लिए निवेश से कर्ज का भुगतान करना बेहद अच्छा तरीका है।
काफी कम करें खर्च
अगर कर्ज के बोझ से आपकी लाइफस्टाइल प्रभावित हो रही है को आपको इसमें थोड़ा बदलाव करना होगा, क्यों कि आप अपना खर्च काफी कम करके EMI के अलावा भी पेमेंट कर सकते हैं अधिक प्रिंसिपल राशि का पेमेंट करने पर आपका EMI का भार काफी कम हो जाएगा।









