अवैध शराब जब्तः उत्पाद विभाग ने रविवार रात 108 पेटी अवैध शराब जब्त की. ओरमांझी स्थित अमरुद बागान परिसर के शराब की बॉटलिंग प्लांट तरंगिनी बॉटलर्स से ये बरामदगी हुई. चार व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है. एसी ब्लैक ब्रांड की यह शराब मिनी ट्रक और कार में लदी थी. वहीं, एक कंटेनर से खाली बोतल और शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की गयी. उत्पाद विभाग ने फैक्ट्री को सील कर संचालक को शोकॉज किया है.
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ओरमांझी से आलू लदी गाड़ियों से नकली शराब बिहार और पूरे झारखंड में भेजी जा रही है. मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह बॉटलिंग प्लांट लालू प्रसाद के करीबी बिहार के राजद के पूर्व एमएलसी सुबोध राय की है. उन्होंने, लालू-राबड़ी के साथ सुबोध राय की तस्वीर भी लगायी है.