इस्लामाबाद : पीटीआई प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचे। उन्होंने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में जमानत की मांग की है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ मामले में सुनवाई करेगी। इमरान खान ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर भी कोर्ट के बाहर फिर से गिरफ्तार होने का डर जताया है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने बयान दिया था कि शुक्रवार को उच्च न्यायालय से जमानत मिलती है तो सरकार पीटीआई प्रमुख इमरान खान को फिर से गिरफ्तार करेगी।
इमरान खान को तोशाखाना मामले में हाईकोर्ट से राहत
तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग को इमरान खान के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही करने से रोकने का आदेश जारी किया है। अब कुछ ही देर में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान की पेशी होगी। इसे देखते हुए आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन राशिद लाहौर में गिरफ्तार
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पीटीआई की एक अन्य वरिष्ठ महिला नेता और पाकिस्तान के पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन राशिद को शुक्रवार को लाहौर में गिरफ्तार कर लिया गया।
लाहौर और पेशावर में हालात और खराब
इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर 9 मई से हो रहे देशव्यापी हिंसक प्रदर्शनों के बीच पाकिस्तान में चौथे दिन भी ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब सहित इंटरनेट सेवाएं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रतिबंधित रहे। डिजिटल भुगतान प्रणाली में लगभग 50 प्रतिशत गिरावट रही। डॉन न्यूज के अनुसार, लाहौर तथा पेशावर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं और वहां आगजनी तथा गोलीबारी की घटनाएं हुईं। पाकिस्तानी सेना ने अपने प्रतिष्ठानों पर हमले को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों को कड़ा जवाब देने की चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। उसने नौ मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों को देश के इतिहास का ‘काला अध्याय’ करार दिया।
1,500 पीटीआई कार्यकर्ताओं पर केस
पंजाब पुलिस ने इमरान समर्थकों व उनकी पार्टी के 1,500 कार्यकर्ताओं पर लाहौर में सेना के एक शीर्ष अधिकारी के आवास पर हमला करने तथा उसे आग लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। ये नेता मंगलवार को सैन्य मुख्यालय में घुसे और लाहौर कोर कमांडर के आवास को आग लगा दी थी। ‘जिन्ना हाउस’ के नाम से पहचाने जाने वाले इस आवास पर हमले में इमरान खान, उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी और अन्य पर हत्या, आतंकवाद तथा 20 जघन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया।
पाकिस्तान के हालात पर अमेरिका की नजर
अमेरिका पाकिस्तान के हालात की करीबी से निगरानी कर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के उप-प्रवक्ता वेदांत पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि हम पाकिस्तान में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। जैसा कि अमेरिका ने पहले कहा है कि किसी एक नेता या राजनीतिक दल बनाम अन्य के विवाद से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमारा हित सुरक्षित और समृद्ध पाकिस्तान में है। यह अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों के हित में है। हम दुनिया भर में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून के शासन का सम्मान करने का आह्वान करते हैं।









