रामगढ़ उपचुानव में प्रचार-प्रसार अपने शबाब पर है. चुनावी दंगल में कूदे सभी योद्धा और राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरु कर दी है. आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गोला के संग्रामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सूबे की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. मरांडी ने कहा कि जनता को धोखे में रखकर वोट मांगने वाली इस भ्रष्ट सरकार को पिछले 3 सालों से दुनिया देख रही है. रामगढ़ की जनता अब दोबारा इनके झांसे में नहीं आने वाली. 27 फरवरी को एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत सूबे की जनता का रुख बता देगी.
कांग्रेस प्रत्याशी को लेफ्ट का साथ
इधर 6 प्रमुख वामदलों ने रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है. माकपा, भाकपा, भाकपा (माले), फारवर्ड ब्लाक, आरएसपी. और मासस ने रामगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो को समर्थन दिए जाने का फैसला लिया.
अंतिम समय में सीएम करेंगे प्रचार
चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम चरण में सीएम हेमंत सोरेन के रामगढ़ पहुंचने की संभावना है. लेकिन सीएम के निर्देश पर जेएमएम के कई बड़े नेता लगातार क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस ने भी अपने बड़े चेहरों को मैदान में उतार रखा है.