भारत की बेटियों ने हॉकी में एक बार फिर स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया है . सिमडेगा की तीन खिलाड़ी दीपिका महिमा और रोपनी से सजी भारतीय टीम महिला जूनियर एशिया कप हॉकी-2023 के फाइनल मैच में कोरिया को 2-1 गोल से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लिया है.
फाइनल मैच में कोरिया को 2-1 गोल से पराजित किया
पुरे भारत को उन पर गर्व है. सिमडेगा (झारखंड) की तीन खिलाड़ी दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और रोपनी कुमारी से सजी भारतीय टीम महिला जूनियर एशिया कप हॉकी 2023 के फाइनल मैच में कोरिया को 2-1 गोल से पराजित किया. ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पहली बार ये टीम चैंपियन बनी हैं। बता दे कि हॉकी इंडिया के महासचिव और झारखंड हॉकी के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह जापान में ही उपस्थित थे। उन्होने जूनियर महिला एशिया कप में पहली बार विजेता बनी जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के सभी सदस्यों को हॉकी इंडिया के तरफ से ने दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा भी की है.
2 जून से 11 जून तक जापान के काकामिगहारा में हुई प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता 2 जून से 11 जून तक जापान के काकामिगहारा में आयोजित हो रही थी. जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में रविवार को हुआ. भारतीय जूनियर 8 महिला टीम कोरिया को 2-1 गोल पराजित कर पहली बार चैंपियन बनी है. इस चैंपियन टीम में सिमडेगा जिले की भी तीन खिलाड़ी दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और रोपनी कुमारी शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
दीपिका सोरेंग ने तीन गोल भी किए हैं. आप को बता दे कि दीपिका को चाइनीज ताइपे के खिलाफ खेले गए मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड का पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया था. भारतीय टीम की इस जीत पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्वीट करते हुए कहा भारत कि महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीतने पर टीम को मेरी हार्दिक बधाई.
ये भी पढ़े :- सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन को अटैच करेगा ED, गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ दाखिल की जाएगी चार्जशीट