दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी के दफ्तरों में इनकम की टीम ने सर्वे किया. खबर है की इस दौरान वहां मौजूद कर्मियों के मोबाइल फोन ले लिये गए. और सभी को मीटिंग रूम में बैठने को कहा गया. बीबीसी ने इस कार्रवाई पर कहा है कि उसके कर्मी जांच टीम का पूरा सहयोग कर रहे हैं.
बीबीसी बहाना, केंद्र पर निशाना
इधर आईटी की इस कार्रवाई पर सियासत भी तेज है. कांग्रेस ने इसी पीएम मोदी पर बीबीसी के बनाए डॉक्यूमेंट्री से जोड़ा है. पार्टी ने ट्वीट कर इसे अघोषित आपातकाल बताया है. तो वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा की केंद्र को आलोचना पसंद नहीं चाहे मीडिया हो या विपक्ष जो आलोचना करेगा छापा झेलेगा. इधर समाजवादी पार्टी ने इसे ‘वैचारिक आपातकाल’ बताया है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी इस कार्रवाई का ट्वीट कर विरोध किया है.
आपातकाल ना सिखाए कांग्रेस- बीजेपी
वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है की आपातकाल क्या होता ये कांग्रेस को बताने की जरुरत नहीं. मीडिया संस्थान हो या कुछ भी अगर भारत में काम कर रही है, तो उसे भारत के कानून के मुताबिक काम करना होगा. अगर कंपनी सही से काम कर रही है, तो डर कैसा. आयकर विभाग को अपना काम करने देना चाहिए. दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए.
बीबीसी का इतिहास
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) यूनाइटेड किंगडम की पब्लिकली फंडेड ब्राडकॉस्टिंग संस्था है. जिसका मुख्यालय वेस्टमिंस्टर, लंदन में ब्रॉडकास्टिंग हाउस में है. यह यूनाइटेड किंगडम के रॉयल चार्टर से संचालित होती है. इसकी स्थापना साल 1922 में की गई थी. यानी इसका इतिहास सौ साल पुराना है. साल 1925 में एक पार्लियामेंट्री कमेटी की सिफारिश पर इस कंपनी को लिक्विडेट कर दिया गया और फिर साल 1927 में एक पब्लिक कॉर्पोरेशन के तहत BBC की स्थापना की गई. इसके ट्रस्ट के सदस्यों को ब्रिटिश क्राउन से नियुक्त किया जाता है. यह दुनिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा राष्ट्रीय प्रसारक है.
35 हजार से ज्यादा कर्मचारी
बीबीसी में काम करने वाले कर्मियों की संख्या 22 हजार से भी ज्यादा है. अनुबंध, फ्रेंचाइजी को भी जोड़ दें तो 35 हजार से ज्यादा लोग इस से जुड़े हैं. बीबीसी, टीवी, रेडियो, स्टूडियो, साउंड, वेदर, म्यूजिक जैसी 14 डिविजन में सेवाएं देती है. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस 28 भाषाओं में प्रसारित होता है. 2009 में, कंपनी को अपनी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के सम्मान में एंटरप्राइज के लिए क्वीन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया.