जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में शामिल महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गला घोंटकर की गई हत्या
इस बाबत ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पोटका थानान्तर्गत ग्राम मोघासाई में सुनसान स्थान पर एक गढ्ढा में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव का प्रथम दृष्टया जांच से यह पाया गया था कि गला घोंटकर इस व्यक्ति की हत्या कर दी गयी होगी, तथा शव को छिपाने की नीयत से गढ्ढा में फेंक दिया गया था। जहां पुलिस के द्वारा गठित टीम के द्वारा प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए सर्वप्रथम शव बरामद होने के कुछ ही घंटों के अंदर मृतक की पहचान सदाकत गद्दी उर्फ मोहन जुगसलाई के रूप में कर ली गयी थी।
कई सामान बरामद
ग्रामीण एसपी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस कांड का उद्भेदन कर मृतक की हत्या करने वाले सभी अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनलोगों की निशानदेही पर साक्ष्य मिटाने की नीयत से तोड़कर फेंका हुआ मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया गया।
प्रेम संबंध में व्यक्ति की हुई हत्या
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया है कि मृतक का प्रेम संबंध गिरफ्तार अभियुक्त विभा देवी के साथ था। जब इसकी जानकारी विभा देवी के पति मिन्टु साव को हुई तो उसने और विभा देवी ने पहले तो मृतक से अपना संबंध तोड़ना चाहा, लेकिन जब मृतक इसके कारण उन्हें परेशान, गाली-गलौज तथा मारपीट करना शुरू कर दिया तो विभा देवी एवं मिन्टु साव ने करीब 06 माह पूर्व हत्या का प्लान बनाया। परन्तु कई बार इनलोगों की योजना पूरी नहीं हो पाई। जहां मृतक को बुलाकर कोवाली थानान्तर्गत कीर्तिवास कैवतों उर्फ दादू के तालाब के पास शराब पिलाया गया। इसके बाद उसे पोटका थानान्तर्गत ग्राम गोघासाई में सुनसान स्थान पर ले जाकर कलच वायर से गला दबाकर हत्या कर दी गयी।
सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा
हत्या के बाद अभियुक्तों द्वारा वहाँ एक साड़ी एवं ब्लाउज रख दिया गया ताकि पुलिस को ऐसा लगे कि नाजायज संबंध के चक्कर में किसी महिला के परिजनों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी है। जिसका आज उद्भेदन करते हुए आरोपी महिला सहित चार लोगों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।