जमशेदपुर : जिले के साकची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि उनको छुड़ाने के लिए रात दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पैरवी की, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी और सभी को जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि साकची थाना अंतर्गत राजीव चौक स्थित लालू टेलर के पास बने एक शेड में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध जुआ अड्डा का खुलासा किया है। साकची पुलिस ने रात में छापेमारी कर मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं मौके से पैसा और जुआ खेलने में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया है।










