जमशेदपुर : जिला के गोलमुरी थाना क्षेत्र में 17 जून को छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी परसुडीह और बावनगोरा का रहने वाला है। उधर गिरफ्तार अपराधी के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस का कहना है कि 17 जून के दिन सुमन देवी नामक महिला जो नामदा बस्ती की रहने वाली है। टिनप्लेट चौक के समीप जैसे ही पहुंची एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी महिला का पर्स छीन कर फरार हो गया। उधर जब महिला शोर मचाई तो स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उधर गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर बाकी बचे दो अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है।










