जमशेदपुर : जिले के साकची के गेस्ट हॉउस में आज पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से चार युवक और चार युवतियों को हिरासत में लिया है।
हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। इस पूरे मामले पर मजिस्ट्रेट का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर यहां छापेमारी की गई है। हमें गेस्ट हॉउस में सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी। जिसके बाद यहां पर छापा मारा गया। मामले की जांच की जा रही है।









