जमशेदपुर : खासमहल सिविल सर्जन कार्यालय से अलमीरा और टेबल की चोरी हो गई। यह चोरी कोई और नहीं बल्कि होमगार्ड के जवान ने की है। चोरी का आरोप सिविल सर्जन जुझार मांझी ने लगाया। उन्होंने आशंका जताई कि चोरी किए गए अलमीरा से महत्वपूर्ण पुराने दस्तावेज भी गायब हो सकते हैं। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड के जवान मनोज कुमार मिश्रा पर आरोप लगाया है।
जिले के सिविल सर्जन जुझार मांझी ने कहा कि हमारे कार्यालय से एक लकड़ी का अलमीरा और टेबल गायब हुआ है। पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चूका है। उन्होंने सवाल किया है कि यदि रक्षक ही इसी तरह करें तो सुरक्षा कैसे होगी। कुछ पुराने दस्तावेज हैं, हमने परसुडीह थाना में शिकायत कर चुके हैं। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या-क्या दस्तावेज गायब हुए हैं।









